त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 : दुर्ग जिले की 23 ग्राम पंचायतों के जून माह में होगा चुनाव

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के अंतर्गत दुर्ग जिले के धमधा में 4 सरपंच तथा पाटन में 19 पंचगणों के स्थान रिक्त हैं । 23 ग्राम पंचायतों के उप निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम के अनुसार 3 जून को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन ,मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

9 जून को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख, 10 जून को नाम निर्देशन पत्रों की जांच करने की तिथि, 13 जून को अभ्यार्थी से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन, 28 जून को मतदान व मतगणना मतदान केंद्रों पर, 29 जून को मतगणना आवश्यकता अनुरूप तहसील या खंड मुख्यालय पर, 30 जून को पंच सरपंच के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा का कार्यक्रम विहित है।