महादेव बुक आनलाईन सट्टा : पुलिस के हत्थे चढा ब्रांच हेड भूषण जोशी, सट्टा पट्टी के साथ लक्जरी कार, बैंकों की पासबुक जब्त

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में जारी आनलाइन सट्टा कारोबार पर नकेल कसने की कवायद पुलिस टीम द्वारा लगातार की जारी है। हाल ही में चर्चा में आए आनलाइन सट्टा कारोबार महादेव बुक के गुर्गों को गिरफ्त में लेने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज दुबई से लौटे ब्रांच हेड भूषण जोशी को गिरफ्तार करने में पुलिस की संयुक्त टीम को सफलता मिली है। आरोपी के कब्जें से लाखों रुपए की सट्टा पट्टी, विभिन्न बैंकों के खाते, एटीएम कार्ड के साथ लक्जरी कार जब्त की गई है।

इससे पहले पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी चेतन जोशी से पुछताछ में बताया था कि आरोपी 3 माह पूर्व अपने भाई भूपेश जोशी एवं राज गुप्ता के साथ दुबई में ऑनलाईन सट्टा महादेव बुक की आईडी बनाने का कार्य करता था। जिसके एवज में आरोपी को सट्टा कारोबारी से मोटी रकम प्राप्त होती थी । अभी कुछ माह पूर्व आरोपी अपने भाई के कहने पर भारत वापस लौटा था और भिलाई से ही सट्टा एवं ऑनलाईन सट्टा का कार्य करता था। ऑनलाईन सट्टे से होने वाले पैसो के ट्रानजेक्सन के लिये आरोपी को अजय नामक व्यक्ति से 20 नग सिम कार्ड बरामद हुए थे। इन सिम कार्डो से आरोपी को एकाउंट खुलवाने थे तथा भविष्य मे होने वाले सट्टा संबंधी समस्त लेन देन इन्ही एकाउंट से किया जाना था। आरोपी भूपेश जोशी द्वारा आज भी सट्टा पट्टी लिखने एवं ऑनलाईन सट्टा महादेव बुक खेलने का कार्य अपने कॉलोनी आम्रपाली के पास अपने कार क्रमांक सीजी 07- सीएफ- 7777 से किया जा रहा था। जिसे मुखवीर सुचना के आधार पर पकड़ने में सफलता मिली है । आरोपी के विरूध थाना जामुल में धारा 4 ( क ) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है।