दुर्ग कोतवाली पुलिस की बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक ही दिन में पुलिस के हत्थे चढ़े पांच चाकूबाज

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर में सक्रिय गुंडा-बदमाशों पर नकेल कसने दुर्ग कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की है। इसके लिए कोतवाली की विशेष टीम द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अलग अलग स्थानों से पांच चाकूबाज पुलिस के हत्थे चढ़े है। इनके कब्जें से चाकूओं को बरामद कर 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।
एसएसपी बीएन मीणा के निर्देश पर एएसपी सिटी संजय ध्रुव व सीएसपी जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। कोतवाली टीआई भूषण एक्का के नेतृत्व में एसआई मुकेश सोरी, एएसआई आदोराम साहू हेड कांस्टेबल हरीश चौधरी, योगेश चंद्राकर, कांस्टेबल किशोर भगत, पृथ्वीराज तोमर, लालजी यादव द्वारा बदमाशों की पतासाजी प्रारंभ की गई। इस दौरान अलग-अलग स्थानों से पांच बदमाश उनके हत्थे चढ़े। टीम ने हरनाबांधा निवासी रितिक साखरे (21) को शिवम मॉल के पास, मठपारा निवासी केशव ठाकुर (59) को पंचमुखी मंदिर के पास, विश्वनाथ सारथी (40) को चंडी मंदिर के पास, तकियापारा निवासी दीपक साहू (20) को पोलसाय पारा चौक तथा अयाज खान (20) को तकिया पारा चौक के पास से अपनी गिरफ्त में लिया। तलाशी में आरोपियों के पास से धारदार चाकू, बटन चाकू को बरामद किया गया। आरोपी चाकू को दिखाकर लोगों को धमका रहे थे। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।