दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के स्टेशन रोड स्थित एक लाज से दो नक्सलियों को पकड़े जाने की खबर है। लाज में पुलिस द्वारा दी गई इस दबिश में भारी मात्रा में असलहा-बारूद बरामद होने की चर्चा भी शहर में है। हालांकि पुलिस ने इस प्रकार की किसी भी गिरफ्तारी व बरामदगी से इंकार किया है। पुलिस अधिकारी इस कार्रवाई को मॉकड्रिल बता रहे है।
पुलिस द्वारा आज शुक्रवार की दोपहर स्टेशन रोड स्थित अंबे लाज में दबिश दी गई। अपुष्ट जानकारी के अनुसार पुलिस को यहां नक्सल गतिविधि से जुड़े लोगों के रूके होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर भारी संख्या में पुलिस की टीम ने लाज की घेरा बंदी कर, कमरों की तलाशी ली गई। इस दौरान संदिग्ध दो युवकों को हिरासत में लिया गया। उनके पास से असलहा-बारूद बरामद होने की भी चर्चा है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मध्य प्रदेश से आकर लाज में ठहरे थे। इस दबिश को कुछ पुलिस अधिकारी मॉकड्रिल बता रहे हैं। वहीं कुछ अधिकारियों का कहना है युवकों से पूछताछ के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला जिसके आधार पर उन्हें मुक्त कर दिया गया है।