दुर्ग (छत्तीसगढ़)। संभागायुक्त महादेव कावरे द्वारा आज संभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें सर्वप्रथम कार्यालय सहायक संचालक शिक्षा के निरीक्षण के दौरान कुल 06 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारी कल्पना स्वामी सहायक संचालक, मधुलिका तिवारी प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, महेंद्र कुमार चंद्राकर लेखापाल, अरुण कुमार वर्मा लेखापाल, खिलावन दास साहू सहायक ग्रेड 3, परमानंद ठाकुर सहायक ग्रेड 3 को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए अन्य उपस्थित कर्मचारी को भी कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कार्यालय में अधिकारी/कर्मचारियों के टेबल पर आवश्यक रूप से नेमप्लेट रखे जाने के निर्देश भी दिए।
जल संसाधन विभाग के निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता समीर जॉर्ज के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नराजगी व्यक्त की गई। अनुपस्थित कर्मचारियों में आर एस वर्मा मानचित्र कार, इंदु अग्रवाल कनिष्ठ सहायक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। जल संसाधन विभाग अंतर्गत निरीक्षण के दौरान टेबल एवं आलमारी के ऊपर अव्यवस्थित रूप से रखे हुए फाईलों को रिकार्ड रूम में रखने के निर्देश दिए गए एवं सभी कर्मचारी के टेबल पर नेमप्लेट आवश्यक रूप से लगे होने के निर्देश दिए गए।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में हो निराकरण संभाग आयुक्त कावरे ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के संबंध में सूचना पटल का अवलोकन किया एवं अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के संबंध मेंको समय सीमा के भीतर निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए।

