रायपुर (छत्तीसगढ़)। जांजगीर-चांपा जिले के भूतहा ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारका प्रसाद चंद्रा की बेजा धारियों के द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने की जानकारी सामने आई है। इस मामले में सरपंच संघ और ग्रामिणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर मालखरौदा के बीरभांठा चौक में शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया है। जिसकी वजह से सक्ती-छपोरा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। प्रदर्शनकारी पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार मालखरौदा थाना क्षेत्र के भुतहा गांव के सरपंच द्वारका प्रसाद चंद्रा पिता स्व.फंदू लाल चंद्रा (50 वर्ष) की गांव के बेजा कब्जाधारियों ने पीटपीट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उन पर सरेआम आधा दर्जन से ज्यादा लोगों लाठी डंडे से हमला किया और इतना मारा की उनकी हालत गंभीर हो गई। जिनको इलाज के लिए बिलासपुर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह जानकारी भी सामने आई है कि सरंपच ने घटना के पहले पुलिस की डायल 112 की टीम को सूचना दी थी, जो कि गांव पहुंची भी मगर माहौल बिगड़ता देख वहां से रवाना हो गई। जिसके बाद बेजा-कब्जाधारियों ने सरंपच पर लाडी डंडे से हमला कर दिया। हमले से सरपंच द्वारका प्रसाद चंद्रा लहुलुहान होकर गिर पड़े। सरपंच की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हे मालखरौदा के हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हे बिलासपुर रैफर किया गया था।
गांव के लोगों ने बताया कि भूतहा गांव के कुछ दबंगों ने गांव में सरकारी जमीन पर बेतहाशा बेजा कब्जा किया हुआ है। जिस पर उनके द्वारा फसल भी लगाई गई है। इस बात की शिकायत मिलने पर राजस्व अमले ने नोटिस जारी किया था और फसल को कटवाकर शासन के सुपूर्द करने की जिम्मेदारी सरपंच को सौपी गई थी। यह कार्यवाई सोमवार को होनी थी मगर तथाकथित बेजाकब्जाधारी आज रविवार को ही फसल काटने पहुंच गये और फसल को काटकर अपने कब्जे में लेने लगे।

