दुर्ग (छत्तीसगढ़)। आज नगर पालिक निगम भिलाई हेतु नियुक्त किये गये मतदान दल के पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण बीआईटी कालेज दुर्ग में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण हेतु आदेशित 1390 में से 61 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए, कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कोविड-19 के प्राटोकाल को ध्यान मं रखते हुए 50-50 के समूह में पृथक-पृथक कक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण स्थल पर चिकित्सक दल एवं कोविड-19 टीकारकण के लिए टीकारण टीम भी मौजूर रही। इसी कड़ी में 08 दिसंबर 2021 को नगर पालिक निगम रिसाली, भिलाई, भिलाई-चरोदा, नरग पालिका परिषद जामुल एवं नगर पंचायत उतई से संबंधित मतदान दलों के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
