रायपुर (छत्तीसगढ़)। बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय प्रवास पर राज्यपाल अनुसुईया उइके बस्तर पहुंची है। उन्होंने आज माई दंतेश्वरी के मंदिर पहुंचकर माई जी का दर्शन किया और माई दंतेश्वरी का विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही इस अवसर पर वे राजमहल परिसर में आयोजित अश्वपूजा कार्यक्रम में भी माटी पुजारी कमलचंद भंजदेव के साथ शामिल हुईं। इस अवसर पर कमिश्नर जी आर चुरेंद्र, आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीना, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी उपस्थित थीं।
