विधायक अरुण वोरा ने कन्यामाताओं को पहनाई चुनरी, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र साहू ने कराया भोज

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। क्वांर नवरात्रि पर्व पर स्थानीय गंजपारा स्थित श्री सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर में प्रतिदिन आयोजित कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है। आज सप्तमी के अवसर आयोजित कन्या भोज के दौरान शहर विधायक अरुण वोरा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू विशेष रूप से शामिल हुए। विधायक वोरा ने जहां कन्या माताओं को चुनरी पहनाई वहीं प्रदेश महामंत्री राजेंद्र ने भोजन परोसा। इस अवसर पर धीरज बाकलीवाल (महापौर) राजेश यादव (सभापति), पायल कुंमट नवकार परिसर भी उपस्थित रहे।

सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर में क्वांर नवरात्र पर्व में इस वर्ष प्रतिदिन कन्याभोज का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन अलग अलग स्थानों कन्यामाताओं को दुर्गा मंदिर में लगभग 108 फिट लंबी चुनरी के साथ लाया जाता है। जिसके बाद कन्यामाताओं को कन्याभोज करा कर भेंट दी जाती है। माता की चुनरी यात्रा में 108 फिट लंबी चुनरी को देखने प्रतिदिन सैकड़ों धर्मप्रमी उपस्थित हो रहे है। अपने हाथों से माता की चुनरी उठाकर पैदल चल रहे है।
माता की चुनरी के साथ कन्याओं को लाने  में कन्या ढीमर, राजकुमार वर्मा, इंद्राणी कुलेश्वर साहू, जगमोहन मटियारा, शिशु शुक्ला, अर्जित शुक्ला, ईशान शर्मा, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, सोनल सेन, सोनू गुप्ता, दीपक ढीमर, रवि राजपूत, सरिता शर्मा, अर्चला शर्मा, चंचल शर्मा, सुमन शर्मा, स्वीटी गुप्ता, किरण सेन, रुपल गुप्ता, बिट्टू यादव, प्रशांत कश्यप, मोहित  पुरोहित, ऋषि गुप्ता, अमन खंडेलवाल, महेश गुप्ता, शरद भूतड़ा, पंकज यादव, रवि शर्मा, एवं समित्ति के सदस्य और धर्मप्रेमियों का विशेष योगदान रहा।