नवरात्र पर्व : प्रशासन ने दी डांडिया की अनुमति, वैक्सीन की दोनों डोज लगाने वाले ही हो पाएंगें शामिल

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नवरात्रि पर्व पर जिला प्रशासन ने थोड़ी छूट के साथ डांडिया का आयोजन करने की अनुमति तो दे ही है। कुछ शर्तों के साथ ही लोग इन कार्यक्रमों का हिस्सा बन पाएंगे। जो लोग कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं केवल वो ही गरबा, डांडिया और भजन में शामिल हो सकेंगे।

जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगवाएं हैं, वह इन कार्यक्रमों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों और गरबा करने वालों की कराई थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। उसके बाद ही उन्हें एंट्री करने की अनुमति होगीह अगर किसी में बुखार व सर्दी आदि के लक्षण पाए जाते हैं, उन्हें प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।
इन कार्यक्रमों में दो लोगों के बीच कम से कम छह फीट की दूरी होना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही मास्क पहनना व हैंड सैनिटाइजर लगाना जरूरी होगा।
अगर कोई भी किसी भी तरह की फूहड़ता या अश्लीलता करता पाया गया, उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आयोजन स्थल की क्षमता का 50 प्रतिशत अथवा 200 व्यक्ति जो भी कम की संख्या में शामिल होने की अनुमति रहेगी।
10 बजे के बाद अनुमति नहीं
प्रशासन के आदेशानुसार कार्यक्रम का समय केवल रात 10 बजे तक ही रहेगा। अगर इस समय सीमा के बाद भी कोई गरबा करता नजर आया तो उनपर कार्रवाई होगी। गरबा व डांडिया स्थल पर जो भी लोग आएंगे उनके नामों और कॉन्टेक्ट डीटेल के नोट की जाएंगी। जिससे अगर भविष्य में कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाए तो अन्य लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग आसानी से हो सकेगी।