जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर की जा रही अवैध वसूली, विरोध में भाजयुमों ने किया प्रदर्शन

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। दुर्ग जिले के सरकारी अस्पताल एक बार फिर व्याप्त भर्राशाही व भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में आया है। अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा मरीज के आपरेशन के नाम रकम की मांग किए जाने के इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। विरोध स्वरूप आज भाजयुमों ने कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जिम्मेदारों कि खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

भाजयुमों जिला अध्यक्ष नितेश साहू ने बताया कि मरीज के परिजनों से आपरेशन के लिए रकम की मांग किए जाने की शिकायत सिविल सर्जन से की गई है, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बेलदार पारा निवासी सागर बेलदार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां उनके पैर का आपरेशन होना था। इस आपरेशन के लिए अस्पताल के कर्मचारी ने डॉक्टर को देने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी। गरीब परिवार ने किसी प्रकार रकम का इंतजाम कर दिया, लेकिन मामला सार्वजनिक हो गया और शिकायत हो गई। जिसके बाद डॉक्टर ने आपरेशन करने से इंकार कर दिया। बाद में सागर का निजी अस्पताल में आपरेशन कराना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में आए दिन मरीजों से इलाज के नाम रकम वसूली किए जाने की शिकायतें सामने आती रहती है, लेकिन किसी प्रकार को ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से इस पर रोक नहीं लग पा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस मामले में प्रशासन द्वारा जल्द कार्रवाई नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।