गयानगर वार्ड वासियों ने खोला समस्याओं का पुलिंदा, आश्वासन देते नजर आए विधायक

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। विधायक अरुण वोरा द्वारा इन दिनों दुर्ग निगम क्षेत्र के वार्डो का भ्रमण कर समस्याओं का जायजा लिया जा रहा है। आज शुक्रवार को विधायक गयानगर वार्ड पहुंचे। जहां मूलभूत सुविधाओं से जूझते नागरिकों ने विधायक का घेराव कर दिया और समस्याओं के निराकरण में निगम प्रशासन के गंभीर न होने का हवाला देते हुए खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान विधायक वार्ड वासियों को समस्याओं का जल्द निराकरण किए जाने का आश्वासन देते नजर आए।

वार्ड क्रमांक 4 गयानगर निवासियों ने विधायक को बताया कि यहां के मुक्तिधाम को लेकर कई बार शिकायतें की गई है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। गया नगर मुक्ति धाम को गार्डन तो बना दिया गया है किंतु देख रेख के आभाव में आज कचरा से पट गया है, साथ ही असमाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। वार्ड वासी बुजुर्ग सिन्हा ने इस स्थान को सब्जी मंडी के रूप में विकसित किए जाने का सुझाव दिया। वहीं सड़कों पर हुए गढ्डों से होने वाली दुर्घटनाओं और जाम कि स्थिति पर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान मौजूद वार्ड की वार्ड के सावित्री गोड़ ने बताया कि उनका क्षेत्र दो दशकों से बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से ग्रसित है। क्षेत्र में हल्की बारिश में ही घुटनों तक पानी भर जाता है। बार बार शिकायत के बाद भी पानी निकासी के इंतजाम नहीं कि गए जिससे उनके घर गिरने की स्थिति में आ गए है। मुक्तिधाम के आस पास के रहवासी ने कहा कि कई वर्ष से यहां पुलिस चौकी खोले जाने की मांग की जा रही है, जिस पर अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई हैं।
नागरिकों से घिरे विधायक अरुण वोरा ने जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण कराएं जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गढ्डों वाली सड़कों का डब्ल्यूबीएम कर सुधार कराए जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मुक्तिधाम को सुव्यवस्थित गार्डन के रूप में विकसित किया जाएगा। तालाबों के संधारण व सौंदर्यीकरण के लिए शासन के प्रस्ताव भेजा गया है। राशि प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ होंगे। वहीं यहां पुलिस चौकी स्थापना के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान विधायक के साथ निगम के अधिकारियों के साथ शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गया पटेल भी मौजूद रहे।