आईपीएल का दूसरा दौर 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा। आईपीएल के दूसरे फेज से पहले क्रिकेट फैन्स के लिए ब़ड़ी खुशखबरी है। अब क्रिकेट फैन्स स्टेडियम में जाकर मैच का आनंद उठा सकते हैं। बीसीसीआई ने इस बारे में जानकारी दी है।
बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फैन्स की स्टेडियम में एंट्री बैन कर दी गई थी, लेकिन एक बार फिर फैन्स मैच का मजा स्टेडियम में जाकर ले सकते हैं।
बीसीसीआई के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, फैन्स को स्टेडियम में एंट्री की इजाजत दे दी गई है। आईपीएल के मैचों के लिए टिकट आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com पर उपलब्ध होगी। आईपीएल के दूसरे दौरे के मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाएंगे, मैच के दौरान फैन्स के लिए स्टेडियम में सीमित बैठने की जगह होगी तो वहीं सभी फैन्स को कोविड प्रोटोकॉल और यूएई सरकार के नियमों को ध्यान में रखना होगा।
आईपीएल के दूसरे फेज में पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। आईपीएल 2020 दुबई में दर्शकों के बिना ही खेला गया था। इस साल का आईपीएल के शुरूआती मैच भारत में हुए थे लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण कुछ दिन के लिए टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। आईपीएल के दूसरे फेज में चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस की टीम अपने परफॉर्मेंस को और बेहतर करके प्लेऑफ में बने रहना चाहेगी।