पुलिस विभाग में तीन खिलाड़ियों को मिलेगी पदोन्नति, वहीं प्रतिभावान खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार

रायपुर (छत्तीसगढ़)। डीजीपी डीएम अवस्थी की अध्यक्षता में आज यहां पुलिस मुख्यालय में खेल के आधार पर क्रम से पूर्व पदोन्नति समिति की बैठक संपन्न हुयी। बैठक में वर्षों से लंबित खेल के आधार पर क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रकरणों का निराकरण करते हुये तीन खिलाड़ियों को क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। समिति की बैठक में तीसरी वाहिनी में पदस्थ कंपनी कमांडर रुस्तम सारंग ( वेटलिफ्टिंग) को राजपत्रित अधिकारी के पद पर पदोन्नत किये जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। राजनांदगांव में पदस्थ आरक्षक मनोज ठाकुर ( वूशु) और रायपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक दीपेश कुमार सिन्हा (व्हालीबॉल) को क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया।

एसटीएफ बघेरा में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्रीनिवास लू ( कराटे, वूशु ), महासमुंद में पदस्थ प्रधान आरक्षक साईमा अंजुम    ( हैंडबॉल) एवं प्रथम वाहिनी छसबल में पदस्थ प्रधान आरक्षक हितेश कुमार साहू (बॉक्सिंग) को 50 हजार रूपये की नगद राशि का पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार राजनांदगांव में पदस्थ आरक्षक विमला बरेठ(कबड्डी), कबीरधाम में पदस्थ वसीम रजा कुरैशी (वूशू), बालोद में पदस्थ आरक्षक अमरिका उसारे (कबड्डी), रायपुर में पदस्थ आरक्षक रीता छोटेराय( कबड़्डी) एवं रायपुर में पदस्थ आरक्षक कविता पटले (कबड्डी) को 35 हजार रूपये की नगद राशि का पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया गया। शेष खिलाड़ियों को पुलिस महानिदेशक द्वारा पांच सौ रूपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया।
समिति की बैठक में एडीजी हिमांशु गुप्ता, डीआईजी ओपी पाल, डीआईजी आर एन दाश, डीआईजी हिमानी खन्ना, एआईजी मिलना कुर्रे, प्रस्तुतकर्ता अधिकारी सबा अंजुम उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों की ये हैं उपलब्धियां-
वेटलिफ्टर रूस्तम सारंग ने 2010 में चीन में आयोजित एशियन गेम्स में नवां स्थान, 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथा स्थान, ग्लास्गो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में सातवां स्थान, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चौम्पियनशिप में गोल्ड मेडल सहित कई अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में विभिन्न पदक जीते और देश का नाम रोशन किया।
वूशू खिलाड़ी मनोज ठाकुर ने वूशू में सीनियर राष्ट्रीय वूशू चौंपियनशिप 2014 एवं 2015 में तीसरा स्थान, तीसरी फेडरेशन कप वूशू चौंपियनशिप में तीसरा स्थान सहित कई स्पर्धाओं में पदक अर्जित किये।
व्हालीबॉल खिलाड़ी दीपेश कुमार सिन्हा ने काठमांडू में आयोजित साउथ एशियन गेम्स 2019 में गोल्ड मेडल, एशियन सीनियर मेन्स व्हालीवॉल चौंपियनशिप तेहरान में आठवां स्थान, जकार्ता में आयोजित एशियन गेम्स में 12वां स्थान अर्जित किया।