कोरोना वैक्सीनेशन : दुर्ग निगम के 14 केन्द्रों में कल किया जाएगा टीकाकरण, दो केंद्रों में लगेगी कोवैक्सीन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगर निगम दुर्ग क्षेत्र में कल 8 सितंबर दिन गुरुवार को कोरोना से बचाव के लिए 18 प्लस हितग्राहियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए 14 केंद्र स्थापित किए गए है। जिनमें से महावीर कोविड सेंटर तथा यूपीएचसी धमधा नाका में केंद्रों में कोवैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी। नागरिक सुविधा अनुसार केंद्रों में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

दुर्ग निगम प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महावीर कोविद सेंटर, यूपीएचसी धमधा नाका, यूपीएचसी पोटिया कला, सामुदायिक भवन बघेरा, कृष्णा धर्मशाला, कुशाभाउ ठाकरे भवन आदित्य नगर, यादव छत्रावास पचरीपारा, विवेकानंद भवन पद्मनाभपुर, वाचनालय शिक्षक नगर, नेहरू स्कूल तकिया पारा, पुलगांव गायत्री मंदिर उरला जोन कार्यालय, बोरसी जोन कार्यालय, सामुदायिक भवन डिपरा पारा में टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी।