भिलाईनगर (छत्तीसगढ़)। भिलाई निगम क्षेत्र में कल 08 सितंबर बुधवार को 18 प्लस एवं 45 प्लस उम्र समूह के लोगों को कोविशिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज का वैक्सीन लगाया जाएगा। इसके लिए 30 सेंटर निर्धारित किए गए हैं। 29 सेंटर में प्रथम एवं द्वितीय तथा एक सेंटर में केवल द्वितीय डोज का टीका लगेगा।
जारी शेड्यूल के मुताबिक वार्ड 01 पीएचसी खम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनवानी, वार्ड 03 राधाकृष्ण मंदिर नेहरू नगर, वार्ड 04 सियान सदन राधिकानगर, वार्ड 06 सामुदायिक मंगल भवन के सामने दुबे पशु आहार सुपेला, वार्ड 09 पीएचसी कोहका मंगलबाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड 12 शिवमंदिर कांजी हाउस में 18 एवं 45 से अधिक उम्र वालों को केवल द्वितीय डोज लगाया जाएगा, वार्ड 70 सियान सदन मिलन चौक हुडको, वार्ड 68 भिलाई नायर समाजम स्कूल के सामने बीएनएस स्कूल सेक्टर 8, वार्ड 19 छत्तीसगढ़ सदन शास्त्री नगर, वार्ड 26 गणेश मंच डोमशेड हाउसिंग बोर्ड, वार्ड 15 प्रजापति भवन शांतिनगर, वार्ड 21 यूपीएचसी बैकुंठधाम, वार्ड 22 ऑफिस भवन के सामने शासकीय हाईस्कूल केम्प 02, वार्ड 23 सिंधी भवन पार्षद कार्यालय के पास केम्प 02, वार्ड 49 मानव आश्रम सेक्टर 01, वार्ड 49 हाउस लीज कार्यालय सेक्टर 02, वार्ड 28 मंगलबाजार छावनी, वार्ड 29 पीएचसी बापूनगर, वार्ड 33 सामुदायिक भवन पानी टंकी पंप हाउस, वार्ड 30 सांई मंदिर प्रांगण भवन बालाजी नगर सड़क 52 – 54, वार्ड 31 सामुदायिक भवन जैतखाम के पास मिनी माता नगर, वार्ड 37 शिवालय मंदिर के प्रांगण एमपीआर रोड सोनिया गांधी नगर, वार्ड 36 सामुदायिक भवन गौतम नगर, वार्ड 38 पाॅवरहाउस बस स्टैण्ड, वार्ड 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार, वार्ड 52 सिंधू भवन सड़क 03 सेक्टर 04, वार्ड 66 कालीबाड़ी मंदिर सेक्टर 06, वार्ड 53 डोमशेड सेक्टर 05, वार्ड 65 हनुमान मंदिर के पास सड़क 18 सेक्टर 07, वार्ड 64 गुंडिचा मंच सेक्टर 10 में पहुंचकर भिलाई निगम क्षेत्र के नागरिक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने सुरक्षित तरीके से वैक्सीन लगवा सकते है।