वापस लौटे टीएस सिंहदेव, कहा ढाई-ढाई साल मुद्दे पर बोलने के लिए कुछ नहीं बचा, निजी था प्रवास

रायपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल सीएम के मुद्दे पर चल रहा सियासी घमासान अब शांत होता नजर आ रहा है। लेकिन सत्तापक्ष के नेताओं की बयानबाजी से यह मामला बार-बार तूल भी पकड़ रहा है। अचानक दिल्ली गए छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री टीएस सिंहदेव आज वापस रायपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक बार फिर बड़ा बयान दिया।

दिल्ली से वापस रायपुर लौटे टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों को बताया कि वह दिल्ली में एक पारिवारिक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान उनकी किसी नेता से कोई चर्चा नहीं हुई है। वह दिल्ली में निजी काम से गए थे।
इस दौरान जब उनसे प्रदेश में चल रहे सियासी माहौल पर सवाल किया तो टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरे शुभचिंतकों ने मुझे सचेत रहने के लिए कहा है। इसलिए में सचेत हूं, ताकि कोई विवाद की स्थिति न हो। वहीं जब उनसे ढाई-ढाई साल वाले सीएम के मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ढाई-ढाई साल सीएम वाले मामले में जितनी चर्चा होनी थी हो गई। अब इस मुद्दे पर बोलने के लिए कुछ बचा नहीं है।  

बता दें कि इससे पहले जब टीएस सिंहदेव दिल्ली से वापस रायपुर लौटे थे, तो उन्होंने  कहा था कि वह काम भी करेंगे और आलाकमान के निर्णय का इंतजार भी करेंगे। बाबा ने कहा था कि जीवन में अगर कुछ स्थाई होता है तो वह है परिवर्तन। लेकिन आज दिए उनके बयान से कई मतलब निकाले जा रहे हैं।