नई दिल्ली। सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल राजस्थान के सीएम गहलोत सफल एंजियोप्लास्टी कर दी गई है। उन्हें शुक्रवार सुबह गहलोत सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी जांच की गई। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें हृदय संबंधी बीमारी है। मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री की एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक की गई।
इससे पूर्व गहलोत ने भी ट्वीट के जरिये बताया कि उनकी एंजियोप्लास्टी की जाएगी।उन्होंने ट्वीट में कहा था, ‘कोविड के बाद से मुझे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो रही थी और कल से मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा था। अभी सवाई मान सिंह अस्पताल में अपना सीटी एनजीओ करवाया है। एंजियोप्लास्टी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने लिखा था कि मुझे खुशी है कि मैं इसे (एंजियोप्लास्टी) सवाई मान सिंह अस्पताल में करवा रहा हूं। मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा. आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मेरे साथ हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने जयपुर के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी कराने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अच्छे स्वास्थ्य और जल्द रिकवर होने की कामना की है।