धमतरी (छत्तीसगढ़)। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों व शहीदों के परिजनों को मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर द्वारा स्थानीय शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित समारोह में प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में नक्सलियों से मोर्चा लेते शहीद हुए आमगांव के निरीक्षक विनोद कुमार ध्रुव, ग्राम बरबांधा के देवनाथ नागवंशी, उपनिरीक्षक कोमल साहू के परिजनों को सम्मानित किया गया।
इसी तरह ग्राम सातबहना के प्रधान आरक्षक सियाराम ध्रुव, ग्राम पदमपुर के शिवप्रसाद शर्मा, खड़पथरा के देवनाथ नाग, गट्टासिल्ली के महावीर मरकाम, ग्राम-मल्हारी के विरेन्द्र सोम, दानीटोला वार्ड धमतरी के चंद्रशेखर रंगारी तथा ग्राम कोकड़ी के प्रधान आरक्षक नकुल ध्रुव के परिजनों को सम्मानित किया गया। लाईनपारा नगरी के शहीद आरक्षक हेमन्त सोम, पुरानी बस्ती नगरी के धर्मेन्द्र साहू, गागरा के संतोष कुमार नेताम, सिंगपुर (कमईपुर) के राधेश्याम नागवंशी, ग्राम-सांकरा के नोहरू राम नेताम, ग्राम-संबलपुर के नारायण सोरी, नारधा के ललित दीवान, बाजारपारा नगरी के प्यारेलाल सोम, छिपली के खिलावन बिसेन, ग्राम-फरसियां के रतनलाल मरकाम एवं ग्राम-जैतपुरी के शहीद आरक्षक शिवकुमार कोर्राम के परिजनों को सम्मानित किया गया।
इसी तरह ग्राम-पोड़ागांव, सिहावा के शहीद आरक्षक विजय सूर्याकर, ग्राम-सेमरा के धनराज ध्रुव, विश्रामपुर के श्री भूषण मंडावी, ग्राम-रावनसिंघी के वासुदेव ध्रुव, नवागांव-श्यामतराई के रामेश्वर ध्रुव, नगरी के अमजद खान, पण्डरीपानी के खगेन्द्र कुमार कश्यप, आमगांव के चन्द्रहास ध्रुव, ग्राम-मारगांव के छबिलाल कांशी, ग्राम-भीतररास के नवल किशोर शांडिल्य, ग्राम-भैंसासांकरा के आदित्य साहू, कौहाबाहरा के निर्मल कुमार नेताम, परेवाडीह के टिकेश्वर कुमार ध्रुव तथा ग्राम डोकाल के शहीद आरक्षक तीला राम ठाकुर और ग्राम छिंदभर्री के शहीद सहायक आरक्षक कैलाश नेताम के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा ग्राम-अर्जुनी के शहीद एस.पी.ओ. तीरण सिंह मांझी के परिजनों को भी सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान
कोरोना संक्रमण काल में उत्कृष्ट कार्य करने वालों में सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर कपिलदेव कुर्रे, आदिवासी विकास विभाग की मण्डल संयोजक श्वेता वर्मा, सहायक ग्रेड-3 देवेन्द्र वासनिक, वन विभाग के वन क्षेत्रपाल अनिल वर्मा, दीपक गावड़े, वनरक्षक मंशाराम साहू, मो. रिजवान रिजवी, स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ शारीरिक शिक्षक घनश्याम ध्रुव, भृत्य गजेन्द्र कुम्भकार, आबकारी विभाग के मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा, पशुचिकित्सा विभाग के सहायक शल्यज्ञ भूपेन्द्र सिन्हा, परिचारक डिकेश्वरी ध्रुव शामिल हैं। इसी तरह क्रेडा विभाग से कार्यालय सहायक ईश्वरीप्रसाद नापित, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा सिन्हा, सनीता साहू, आंगनबाड़ी सहायिका ईश्वरी साहू, पुलिस विभाग की महिला आरक्षक संकल्प साहू, केशर मंडावी, कु. तनूजा कंवर, कौशल्या गावड़े, प्रधान आरक्षक संजीव मालेकर, आरक्षक यतीश जुर्री, सौरभ पटेल, हरीश कावड़े, मुकेश ध्रुव, वीरेन्द्र कुंजाम, राकेश राजपूत, चोवा रावटे, युवराज साहू, रोशन पटेल, सहायक आरक्षक यशवंत मरकाम, नेहरू पटेल, सत्यनारायण नेताम, हितेश नेताम, जोहन नेताम, कृषि विभाग से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डीहूराम पटेल, रेमनलाल साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से ग्राम पंचायत भटगांव के जय भवानी महिला स्वसहायता समूह, ग्राम पंचायत देवपुर की विमला साहू, रोजगार सहायक भूपेन्द्र निषाद, रोशन साहू, हुलास कश्यप, राम्हीन ध्रुव, विदेशीराम नेताम, अजय कंवर, एकेन्द्र साहू, गेवन साहू, पंचायत सचिव सांकरा मदन सेन तथा जिला पंचायत के भृत्य चुम्मनलाल गजभीम को मुख्य अतिथि चंद्राकर द्वारा प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कोरोना वारियर्स हुए सम्मानित
इसके साथ ही जिले में कोविड-19 के संक्रमण काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स को भी प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ व्याख्याता श्रीमती ममतारानी वारदे, आत्माराम साहू, रेडक्रॉस सोसायटी के अंतर्गत व्याख्याता एलबी आकाशगिरी गोस्वामी, अवधराम साहू, प्राध्यापक श्रीमती निशा खान, सहायक शिक्षक एलबी श्री दुष्यंत साहू, श्रीमती नमिता लाज के अलावा रेडक्रॉस सोसायटी के तहत आठ गैरसरकारी संस्थाओं के संचालकों को सम्मानित किया गया। आबकारी विभाग के भृत्य रविशंकर ध्रुव के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के खण्ड चिकित्साधिकारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य नगरी को स्मार्ट कार्ड एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसी तरह लैब टेक्निशियन तरूण साहू, पर्यवेक्षक तेजराम निषाद, स्टाफ नर्स प्रबलकांत सैमुअल, कु. भगवती साहू, नगरपंचायत भखारा के प्लेसमेंट कर्मचारी थानू साहू, सेवकदास मानिकपुरी, चंद्रप्रकाश साहू, आदित्य साहनी, स्वच्छता कमांडर करण साहू, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता अग्रवाल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से वैकल्पिक लिपिक दिनेश साहू, यंग प्रोफेशनल योगेश साहू, नगरपालिक निगम धमतरी के सहायक राजस्व निरीक्षक नितिन बनवासी, कामता चौबे, शेरखान, एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर एकता तिवारी, सफाई सुपरवाइजर लक्ष्मण रजक, मणिकंचन सुपरवाइजर रंजीता पटवा, वाहन चालक राशिद अहमद, मोबिन अली, चतुर साहू, प्लेसमेंट श्रमिक टेकराम साहू, स्वच्छता दीदी भुनेश्वरी नाग, ललिता ध्रुव छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक विनोद शर्मा, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सर्विस कॉर्पोरेशन के डिपो इंचार्ज संजय सिन्हा, वैभव यदु और वासिफ खान को सम्मानित किया गया।

