निगम की कचरा गाड़ी ने रौंदा स्कूटी सवार को, नर्सिंग कालेज छात्र की मौत

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बोरसी में आज सवेरे नगर निगम की कचरा गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक नर्सिंग कालेज का छात्र था। इस मामले में पद्मनाभपुर पुलिस ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन को जब्त कर लिया है। वहीं लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ 304 ए का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

दुर्घटना आज सोमवार की सवेरे लगभग 10 बजे बोरसी रोड़ स्थित कलकत्ता स्वीट्स के सामने घटित हुई। इस्पात नगर रिसाली निवासी प्रवेश देशमुख (18 वर्ष) अपोलो नर्सिंग कालेज का छात्र था। वह सवेरे अपनी स्कूटी क्र. सीजी 07 एलवाय 5443 से घर से कालेज जा रहा था। इसी दौरान शहर का कचरा एकत्रित करने वाले नगर निगम के ट्रक क्र. सीजी 07 सीबी 0663 ने स्कूटी को ठोकर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से प्रवेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कचरा गाड़ी को चालक द्वारा काफ़ी तेज गति से चलाया जा रहा था। जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का कारण बनी। इस मामले में पुलिस द्वारा लापरवाह चालक के खिलाफ दफा 304 ए के तहत कार्रवाई की जा रही है।