दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ के आव्हान पर अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर दुर्ग में कलाकारों द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ सरकार से मूर्तिकारों व चित्रकारों के लिए पृथक से वेल्फेयर बोर्ड का गठन किए जाने की मांग की गई है। संगठन के पदाधिकारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर आत्मदाह जैसे उग्र कदम उठाए जाने की चेतावनी भी दी है।
बता दें कि कोरोना काल के कारण मूर्तिकार व चित्रकार भी आजीविका के संकट से जूझ रहे हैं। अपनी समस्याओं के निराकरण को लेकर कलाकार छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ के बैनर तले पिछले लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। इसके बावजूद समस्याओं के निदान के संबंध में शासन व प्रशासन द्वारा उचित पहल नही किए जाने पर आज प्रांत व्यापी धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया था। जिसके तहत दुर्ग जिला मुख्यालय में भी कलाकारों द्वारा धरना दिया गया।
दुर्ग में प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष देवानंद साहू के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के चलते मूर्ति निर्माण व चित्रकारी के भरोसे जीवन यापन करने वाले कलाकारों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। कलाकारों की आर्थिक सहयोग प्रदान करने के प्रति सरकार मांग किए जाने के बावजूद उदासीन बनी हुई है। मूर्ति निर्माण के संबंध में समय पर गाइडलाइन जारी नहीं किए जाने के कारण मूर्तिकार परेशान है। पिछले वर्ष भी गणेशोत्सव, दुर्गोत्सव के दौरान समय पर गाइडलाइन जारी नही होने से बनाई गई बड़ी मूर्तियां बिक नही पाई थी। जिसके कारण मूर्तिकार कर्ज में डूब गए हैं। इस वर्ष भी यही स्थिति बनी हुई है। उन्होंने बताया कि संगठन की
पहली मांग मूर्तिकारो एवं चित्रकारों के लिए पृथक वेलफेयर बोर्ड का निर्माण किया जाए है। इसके अलावा कला से संबंधित शासकीय कार्यों की निविदा सिर्फ कलाकारों को आमंत्रित हो ना की अनाड़ी ठेकेदारों को, दूसरे राज्यों की मूर्तियों एवं कलाकारों के आयात पर प्रतिबंध लगाया जाए, कलाकारों को सामाजिक सुरक्षा एवं मूफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो, राज्य के प्रत्येक जिला एवं ब्लॉक स्तर पर स्थानीय कलाकारों के लिए निशुल्क जमीन आवंटित करें, सरकार स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित हेतु सब्सिडी के साथ आर्थिक ऋण प्रदाय करें, अभी वर्तमान में शीघ्र अति शीघ्र गणेश चतुर्थी एवं दुर्गा उत्सव पर्व के लिए शासन गाइडलाइन जारी करें एवं गाइड लाइन विलंब से जारी होने के पश्चात होने वाले आर्थिक नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति स्वयं शासन वहन करें की मांग को लेकर कलाकारों ने प्रदर्शन किया है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि हमारे आंदोलन धरना प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ सरकार अनदेखी करती है तो छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ द्वारा राजधानी रायपुर में उग्र आंदोलन एवं आत्मदाह किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष देवानंद साहू के साथ जिला अध्यक्ष भगत राजपूत, सचिव विजय विश्वकर्मा, सहसचिव प्रकाश साहू, मीडिया प्रभारी महेश राव, कोषाध्यक्ष विनय ताम्रकार पाटन ब्लॉक अध्यक्ष महेश आडील, उतई ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश सोनी आदि कलाकार शामिल रहे।