अपर कलेक्टर की गाली-गलौच से निरीक्षक संघ नाराज, दी आंदोलन की चेतावनी

दुर्ग (छत्तीसगढ)। जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई द्वारा एक राजस्व निरीक्षक से की गई गाली-गलौच का मामला चूल पकडऩे लगा है। इस मामले को लेकर राजस्व निरीक्षकों में नाराजगी परिलक्षित हो रही है। राजस्व निरीक्षक संघ ने जिम्मेदार अपर कलेक्टर से सार्वजनिक रुप से माफी नहीं मांगने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस संबंध में संंगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध प्रकट किया है।

मामला नजूल शाखा से संबंधित है। ज्ञापन में बताया गया है कि पिछले शुक्रवार की दोपहर अपर कलेक्टर पंचभाई ने राजस्व निरीक्षक उज्जवल पांडेय को तलब किया था। इस दौरान नजूल के एक पुराने मामले को लेकर राजस्व निरीक्षक (आरआई) के साथ दुरव्यवहार किया गया और धमकाते हुए गाली गलौच की गई। जिससे संबंधित राजस्व निरीक्षक मानसिक रुप से प्रताडि़त है। संगठन ने आरोप लगाया है कि इससे पूर्व भी इस अधिकारी द्वारा कर्मचारियों से दुरव्यवहार किया जाता रहा है।
संगठन ने ज्ञापन में मांग की है कि दुरव्यवहार व गालीगलौच करने के जिम्मेदार अधिकारी सार्वजनिक रुप से माफी मांगे और इस प्रकार का व्यवहार वे भविष्य में नहीं करेंगे, इसका आश्वासन दें। इसके लिए तीन का समय आरआई संघ ने प्रशासन को दिया है। अन्यथा की स्थिति में राजस्व निरीक्षक संघ द्वारा कठोर निर्णय लिए जाने की चेतावनी दी गई है।