निकले थे वारंटियों की तलाश में, चढ़ गया वाहन चोर हत्थे, चोरी की दो एक्टिव व दो बाइक बरामद

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस द्वारा जिले भर में अपराध की दुनिया से ताल्लुकात रखने वाले वारंटियों की पतासाजी अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी अभियान के दौरान पुलिस के हत्थे एक वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जें से चोरी की चार वाहन जब्त की गई है। जिनमें 2 एक्टिव और 2 बाइक शामिल हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

यह सफलता मोहन नगर पुलिस को मिली है। टीआई ब्रजेश कुशवाहा ने बताया कि कि एसपी के आदेश पर वारंटियों की पतासाजी के लिए टीम को रवाना किया गया था। टीम के शंकर नगर उरला पहुंचने पर तरफ पहुंची थी कि वहां स्कूटी सवार एक युवक आते दिखा। संदेह के आधार पर युवक को रोककर पूछताछ किए जाने पर वह घबरा गया। स्कूटी के कागजात के संबंध में जानकारी मांगे जाने पर वह जवाब नहीं दे सका। जिस पर युवक से सख्ती से पूछताछ किए जाने पर उसने स्कूटी के चोरी के होने की बात स्वीकारी।
कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम शंकर नगर निवासी अमित उर्फ कालू सूर्यवंशी (20 साल) बताया। अपने पास रखे बिना नंबर एक्टिवा वाहन को बेचने की फिराक में घुमना बताया। साथ ही एक अन्य एक्टिवा और 2 मोटर सायकल चुरा कर अपने घर में छुपाकर रखे जाने की जानकारी दी। आरोपी के कब्जें से बरामद वाहनों की कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए आंकी गई। इस कार्रवाई में एसआई उमा ठाकुर, एएसआई किरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अलाउद्दीन एवं नरेन्द्र सहारे की सराहनीय भूमिका रही।

One thought on “निकले थे वारंटियों की तलाश में, चढ़ गया वाहन चोर हत्थे, चोरी की दो एक्टिव व दो बाइक बरामद

Comments are closed.