दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। प्रभारी मंत्री द्वारा शहर के तकियापारा स्थित नेहरू स्कूल का इंग्लिश मीडियम स्कूल में उन्नयन किए जाने की घोषणा के बाद निगम प्रशासन तैयारी में जुट गया है। स्कूल के संधारण के लिए निगम के पीडब्ल्यूडी विभाग प्रभारी अब्दुल गनी के नेतृत्व में अधिकारियों ने आज गुरुवार को मौका मुआयना किया। इस दौरान स्कूल भवन में सभी सुविधाओं का विस्तार करने के लिए विचार कर प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। प्रशासन को स्कूल के उन्नयन के लिए एक करोड़ 35 लाख रुपए का प्रस्ताव निगम प्रशासन ने भेजा है।
बता दें कि तकियापारा नेहरू स्कूल में हायर सेकंडरी, मिडिल और प्राइमरी की कक्षाएं संचालित हो रही है। बुधवार को डीएमएफ परिषद की बैठक में राज्य शासन द्वारा प्रारंभ स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना के तहत दुर्ग की तकियापारा और भिलाई के फरीद नगर की स्कूल को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। तकियापारा स्कूल भवन में लगभग 25 कमरों के साथ लैब आदि फिलहाल संचालित है। निरीक्षण के दौरान निगम के ईई मोहनपुरी गोस्वामी भी मौजूद थे।
तकियापारा वार्ड पार्षद व पीडब्ल्यूडी प्रभारी अब्दुल गनी ने बताया कि प्रभारी मंत्री की घोषणा के बाद तकियापारा स्कूल के उन्नयन के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। आज स्कूल भवन का मौका मुआयना निगम अधिकारियों के साथ किया गया। यहां संचालित हायर सेकंडरी, मिडिल व प्राइमरी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा। जिसके लिए भवन को शिक्षण संबंधी सभी सुविधाओं से उपलब्ध कराने के लिए लगभग एक करोड़ 35 लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रस्ताव कलेक्टर के पास भेज दिया गया है। उन्होंने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जिला प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल सहित जिले के सभी मंत्रियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम स्कूलों की स्वीकृति दिए जाने से समाज में एक अच्छा पैगाम जाएगा।