मोहन नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरी की 5 मोटर साइकिल के साथ शातिर चोर बाबू पकड़ाया

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मोहन नगर पुलिस द्वारा एक शातिर चोर को कब्जे में लेने में सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से विभिन्न क्षेत्रों से चुराई गई पांच मोटर साइकिलें बरामद की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार शीतला नगर निवासी रामकुमार देवांगन (58 वर्ष) ने 10 जून को अपनी मोटर साइकिल हीरो होण्डा पैशन प्लस क्रमांक सीजी 07-एलडी-7713 की चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। जिसकी पतासाजी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बुद्ध विहार चौक शंकर नगर के पास एक युवक मोटर साइकिल लेकर खड़ा है। संदेह के आधार पर युवक से पूछताछ की गई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम हिमांशु उर्फ बाबू जसवानी गिरधारी नगर निवासी बताया साथ ही मोटर साइकिल चोरी का होना स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी ने चार अन्य मोटर साइकिलों को चुराने का भी खुलासा किया।
आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा 4 जून को दुर्ग रेलवे स्टेशन दुर्ग के सामने से एक काले रंग की अपाचे, 5 जून को ट्रांसपोर्ट नगर शराब भट्टी के पास से, हीरो स्प्लेण्डर काला नीला रंग, 6 जून को एक एवेन्जर नीला रंग आमापारा दुर्ग से तथा 7 जून को एक हीरो एचएफ डिलक्स आमापारा से चोरी की गई थी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सभी मोटर साइकिलें बरामद कर ली है। चोरी की इन वारदातों के खुलासे में एएसआई किरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक साहू, कांस्टेबल अलाउद्दीन, नरेन्द्र सहारे की विशेष भूमिका रहीं।