सिलगेर की घटना पर जांच कमेटी ने सौपी रिपोर्ट, प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे सीएम

रायपुर (छत्तीसगढ़)। बीजापुर के सिलगेर की घटना पर गठित जांच कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्रामीणों से मिलने के लिए राजी हो गए हैं। घटना को लेकर जनसंगठनों के प्रतिनिधिमण्डल ने आज मुख्यमंत्री से आज मुलाकात भी की थी। जिसके बाद सीएम ने सिलगेर गांव के ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए हांमी भरी है।  

प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा के दौरान सीएम के सामने ग्रामीणों की तकलीफ और पुलिसिया कार्रवाई को लेकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को न्याय मिलना चाहिए। ग्रामीण अपनी बात रखना चाहते हैं। मुलाकात में मानवाधिकार कार्यकर्ता बेला भाटिया, छत्तीसगढ़ बचाव आंदोलन के संयोजक आलोक शुक्ला, छत्तीसगढ़ किसान सभा के अध्यक्ष संजय पराते शामिल हुए। इस दौरान स्पेशल डीजी अशोक जुनेजा भी उपस्थित रहे।
बता दें कि घटना के बाद सरकार ने एक जांच कमेटी भी गठित की थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सोमवार को सीएम को सौंपी है। सोमवार को सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर कमेटी के अध्यक्ष बस्तर सांसद दीपक बैज सहित दूसरे सदस्य विधायकों ने जांच रिपोर्ट सौंपी थी। कमेटी के सदस्यों से सीएम भूपेश बघेल ने विस्तृत चर्चा की थी। रिपोर्ट पर संभवत: सीएम भूपेश बघेल ग्रामीणों का भी पक्ष सुनने के बाद कोई निर्णय लेंगे।  
यह थी घटना
बीजापुर के सिलेगर में ग्रामीण केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)  कैंप का विरोध दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे। विरोध के दौरान सुरक्षाबलों की तरफ से फायरिंग हुई थी। जिसमें तीन ग्रामीणों की मौत हुई थी। पुलिस ने तीनों मृतकों की शिनाख्त नक्सली के रूप में की थी। इसके बाद सिलगेर में विरोध और बढ़ गया। सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर सांसद दीपक बैज की अध्यक्षता में बस्तर के ही विधायकों की एक जांच कमेटी बनाई है।