मानिकपुरी समाज के पथप्रदर्शक द्वारिका दास मोगरी का निधन, अनुयायियों ने दी श्रद्धांजलि

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मानिकपुरी समाज के पथ प्रदर्शक, संस्थापक व वरिष्ठ समाजसेवी द्वारिका दास मोगरी का 30 मई (रविवार) को निधन हो गया। स्व. द्वारिका दास ने भिलाई इस्पात संयंत्र में सीनियर (पर्सनल) पद पर भी सेवाएं दी थी। वे 82 वर्ष की आयु के थे। उनकी पहचान समाज में एक प्रमुख स्तंभ के रूप में न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में रही। उन्होंने समाज में अपने प्रेरणास्पद विचारों का ऐसा प्रचार किया जिससे प्रभावित होकर अनेक परिवार उन्हें अपने आदर्श के रूप में हमेशा मानते हैं। उनके आकस्मिक देहावसान से ना केवल परिवार बल्कि पूरे प्रदेश सहित देश के सभी अनुयायी शोकाकुल हैं। वे दुर्ग नगर मानिकपुरी समाज के पूर्व अध्यक्ष स्व. दिनेश मोगरी, अविनाश मोगरी के पिता तथा जिला अधिवक्ता संघ उपाध्यक्ष व
अतिरिक्त शासकीय लोक अभियोजक पूजा मोगरी के ससुर थे।