जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर दिव्यांग व्यक्तियों का करवाया गया वैक्सीनेशन

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना संक्रमण काल में बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने से वंचित लोगों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष पहल की गई। वैक्सीन से वंचित दिव्यांगों का शिविर लगाकर वैक्सीनेशन किया गया।
विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव जिला के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में यह शिविर लगाया गया। कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान रखते हुए आज 30 मई को समाज कल्याण विभाग के सहयोग से दिव्यांग व्यक्तियों का व्यक्ति वैक्सीनशन का कार्य किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ऐसे दिव्यांग व्यक्तियों को जिन्हें वैक्सीनेशन नहीं लगवाया को चिन्हित कर उनका वैक्सीनेशन कराया गया। दिव्यांगों को अलग-अलग जगह से चिन्हित कर वाहन के माध्यम से टीकाकरण केंद्र सुपेला लाया गया और वैक्सीनशन कार्य पूरा होने पर उन्हें घर भी छोड़ा गया।
प्राधिकरण अध्यक्ष सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव ने बताया दिव्यांग व्यक्ति जानकारी के अभाव या साधनों के अभाव के कारण वैक्सीनशन से वंचित रह जाते हैं। विधिक सेवा संस्थान इस संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वैक्सीनशन हेतु शिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस की महामारी से उत्पन्न चुनौतियों और खतरे से निपटने के लिए भारत सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई जानकारी और सलाह को सावधानी व सही तरीके से पालन कर वायरस के स्थानीय प्रसार को रोका जा सकता है। बीमारियों के खिलाफ सुरक्षा कवच के रूप में वैक्सीन को इस्तेमाल किया जाता है। टीके शरीर में बीमारियों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता पैदा करने के लिए एंटीबॉडीज का उत्पादन करते हैं। यह शरीर में उत्पन्न होने वाले सूक्ष्म जीवों को नष्ट करते हैं। टीकाकरण करवाने से कई रोगों से बचा जा सकता है। टीका लगवाने के बाद मास्क पहनें और शारीरिक दूरी का पालन करें।