अशक्त महिला के प्रति दुर्ग पुलिस की संवेदना, बेहतर देखभाल के लिए दाखिल कराया प्रमाशक गृह में

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। बेसहारा, मजबूर, अशक्त बुजुर्गाें को सहयोग प्रदान करने का सिलसिला दुर्ग पुलिस का लगातार जारी है। पुलिस के मानवीय दृष्टिकोण का एक और उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला। पुलिस ने गंजपारा में फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाली निःशक्त महिला को बेहतर देखभाल के लिए प्रमाशक गृह में दाखिल कराया।

बता दें कि एसपी प्रशांत ठाकुर व एएसपी सिटी संजय ध्रुव के निर्देशन में असहाय, मजबूर और बेघर बुजुर्गाें की सहायता प्रदान कर उन्हें सुरक्षित आश्रय स्थल प्रदान कराने के लिए दुर्ग पुलिस बेहतर भूमिका निभा रही हैं। हाल में ही शहर के राजेन्द्र पार्क में भरी बरसात में घूम रही वृद्धा को सीएसपी विवेक शुक्ला के प्रयास से सुरक्षित आश्रय स्थल भेजा गया था।
मंगलवार को सीएसपी शुक्ला को सूचना मिली कि गंजपारा में एक बुजुर्ग निःशक्त महिला फुटपाथ पर जीवनयापन कर रही है। यह जानकारी समाजसेवी संस्था के सदस्य राजू राजपूत ने दी थी। सूचना मिलने पर सीएसपी स्वयं पेट्रोलिंग पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। पूछताछ में महिला ने अपना नाम राही बाई ग्राम सांकरा निवासी बताया। महिला चलने फरने में असमर्थ थी। महिला की स्थिति को देखकर सीएसपी शुक्ला ने समाजसेवी राजू राजपूत व पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से पेट्रोलिंग वाहन से उसे कादंबरी स्थित प्रशामक (देख-रेख) गृह में भेजा गया। मानव सेवा के इस कार्य में एएसआई सोरी, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र वानखेड़े, वैष्णव, कांस्टेबल पोषण साहू तथा सामाजिक संस्था के राजू राजपूत का विशेष योगदान रहा।