मानव सेवा ही माधव सेवा के लक्ष्य को लेकर सहयोग प्रदान करने वाले सेवाभावियों का हुआ सम्मान

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। मानव सेवा माधव सेवा ग्रुप द्वारा प्रारंभ सात्विक भोजन सेवा का आज समापन हुआ। मानव सेवा के इस महाकुंभ में जैन समाज के सभी वर्ग ने सहयोग प्रदान किया था। इस अवसर पर जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराने वाले समाजसेवियों का सम्मान वर्धमान जैन भवन आयोजित एक सादे समारोह में किया गया।
इस अवसर पर जैन समाज की सेवाभावी संस्थाओं के साथ-साथ एक माह तक समर्पित भाव से सेवा करने वाली धनश्री एस मोडक, जफर भाई का माला एवं स्मृति चिन्ह से अभिनंदन किया गया। इस के साथ ही सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले शुद्ध स्वादिष्ट भोजन बनाने वाले सहयोगी साथी दिनेश साहू का भी तिलक अक्षत लगा कर  स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
बता दें कि 10 अप्रैल से 10 मई तक चले इस भोजन सेवा का प्रारंभ 35 थालियों से प्रारंभ किया गया था। 6200 थाली भोजन एक माह तक सुबह शाम घर-घर तक पहुंचाने का साहसिक कार्य जैन समाज की युवा सदस्यों ने किया। श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल एवं जीव दया ग्रुप के सदस्यों के सेवा के परिपेक्ष में संस्था के अध्यक्ष अमित बाधमार एवं नीरज लुणावत का मानव सेवा के लिए माधव सेवा ग्रुप के सदस्यों ने अभिनंदन किया।
इस पुण्य शाली कार्य में निर्मल बाफना, टीकम छाजेड़, राकेश संचेती, अशोक रतन बोहरा, नवीन संचेती सहित जैन समाज के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला। अमित पारख, नितिन संचेती, प्रकाश कांकरिया, राहुल संचेती, विनय देशलहरा, अनिकेत संचेती, पंकज बेगानी, सुरेश चोपड़ा, सचिन वेघ, लाभ छाजेड़, नीरज लुणावत, अमित बाफना राहुल कोचर, महेश पारख, प्रवेश पारख, प्रफुल्ल चोपड़ा, तरंग पारख गत एक माह तक इस विषम परिस्थिति में घर घर तक भोजन पहुंचाने का अनुकरणीय कार्य किया।