लगातार बारिश से तरबतर हुआ शहर, निचली बस्तियों में भरा पानी, निगम प्रशासन उदासीन

दुर्ग (छत्तीसगढ़) आनंद राजपूत। शहर में बीते पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बैमोसम बारिश ने जनजीवन को तो अस्त व्यस्त कर ही दिया है। साथ ही अब निगम द्वारा इस मूसलाधार बारिश में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की अनदेखी किए जाने से नागरिकों की परेशानियों में इजाफा कर दिया है।
बे मौसम हो रही बारिश से शहर के कई निचलो इलाको में जल भराव हो गया है। इस जल भराव से लोगो के घरों के अंदर तक पानी जा रहा है। सड़कों पर पानी जाम होने से आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश से शिक्षक नगर, शंकर नगर, गायत्री मंदिर के पास, संतराबाड़ी के निचले इलाको में बरसात के पानी का भराव होने की जानकारी सामने आ रही है।