दुर्ग (छत्तीसगढ़)। 18 प्लस समूह के गरीब हितग्राहियों के लिए दुर्ग निगम प्रशासन द्वारा टीकाकरण केंद्रों की वृद्धि की गई है। दुर्ग निगम क्षेत्र में अंत्योदय तथा बीपीएल कार्डधारियों के लिए 2-2 नए टीकाकरण केंद्र आज रविवार से प्रारंभ किए जा रहें हैं। इस प्रकार से निगम क्षेत्र में अब अंत्योदय के लिए 4 व बीपीएल के लिए 4 टीकाकरण केंद्र संचालित होंगे। वही सामान्य (एपीएल) वर्ग के लिए पूर्व की भांति 2 केंद्र ही संचालित रहेंगे।
माना जा रहा है कि गरीब परिवारों की टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित करने निगम आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा यह निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार दुर्ग निगम प्रशासन द्वारा अंत्योदय कार्डधारियों का सिकोला भाठा के अलावा मठपारा के नीरज स्कूल, पचरीपारा में यादव छात्रावास, कसारीडीह की प्राथमिक शाला में वैक्सीनेशन किया जाएगा। वहीं बीपीएल कार्डधारियों के लिए पूर्व में संचालित आदित्य नगर और पोटिया के अलावा शनिचरी बाजार के सरदार बल्लभ भाई पटेलों स्कूल तथा गयानगर के सरकारी स्कूल में टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। गयानगर का केंद्र पूर्व में अंत्योदय वर्ग के लिए आरक्षित था। इनके अलावा समान्य (एपीएल) वर्ग के लिए पूर्व की भांति तुलाराम आर्य स्कूल व पद्मनाभपुर की नवीन स्कूल में ही टीकाकरण का कार्य संचालित होगा।