नई दिल्ली। बलात्कार के आरोप में सजा काट रहे कथित धर्मगुरु आसाराम बापू की तबियत कोरोना संक्रमित होने के बाद बिगड़ गई है। जोधपुर में एमडीएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराने के बाद उन्हें अब वेंटिलेटर पर भेज दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि आसाराम को एमजी अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया है। उन्हें सांस लेने में परेशानी के बाद कल रात अस्पताल ले जाया गया था। उनकी उम्र 80 साल के आसपास है।
एक सूत्र ने बताया कि उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है और उनकी दशा स्थिर बतायी जा रही है। जोधपुर केंद्रीय कारागार के सूत्रों ने बताया कि दो दिन पहले आसाराम और अन्य कैदियों के नमूने जांच के लिए लिये गये और जांच में आसाराम संक्रमित पाये गये थे। जिसके बाद उनका उपचार शुरू किया गया। बुधवार रात को उनकी दशा बिगड़ गयी । उन्होंने बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी। रात में ही उन्हें एम जी अस्पताल ले जाया गया।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने इस संबंध में कुछ कहने से इनकार किया। एमजी अस्पताल इसी कॉलेज के अंतर्गत आता है। इस बीच उनके समर्थक और अनुयायी बडी संख्या में एमजी अस्पताल के बाहर जुट गये और उन्होंने उन्हें एम्स में ले जाने की मांग की। अस्पताल प्रबंधन ने इस मांग को मानने से इनकार कर दिया। पुलिस ने अस्पताल के अंदर घुसने की उनकी कोशिश नाकाम कर दी। बाद में दो महिला अनुयायी पुलिस को झांसा देने की कोशिश करने को लेकर हिरासत में ले लिया गया।