दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सीएसवीटीयू यूनिवर्सिटी द्वारा वर्ष 2020 में आयोजित आनलाइन सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए जाने पर एनएसयूआई के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिवांग साहू ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने बताया है कि इस स्थिति के कारण छात्र भी चिंतित है।
उन्होंने बताया है कि यूनिवर्सिटी का रुल था कि जब तक आप पूरा सेमेस्टर क्लियर नहीं करेंगे तब तक आपको रिजल्ट नहीं दिया जाएगा। परन्तु ऐसे कई छात्र है जो पूरा पेपर ऑनलाइन दिए है 2020 अगस्त माह में। परन्तु अभी तक यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट जारी नहीं किया है। इस प्रकार से सीएसवीटीयू यूनिवर्सिटी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। बैकलॉग ना होने के बावजूद अभी तक यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट जारी नहीं किया है। यूनिवर्सिटी ने 6,7,8 सेमेस्टर फार्मेसी और इंजीनियरिंग जिन छात्रों का बैकलॉग नहीं था सिर्फ उन्हीं छात्रों का रिजल्ट जारी किया था। पर अब यूनिवर्सिटी ने बैकलॉग वाले छात्रों का रिजल्ट ही जारी नहीं कर पाई है। ऑनलाइन एग्जाम लेने के बावजूद लेटलतीफी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग की है।

