दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमण की दर के बीच एक बार फिर से जिले में लॉकडाउन की अवधि में इजाफा किया गया। इस संबंध में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज शनिवार की शाम आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार जिले में 26 अप्रैल की प्रातः 6 बजे तक लॉकडाउन की अवधि को बढाया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे पहले दुर्ग जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक का पहले चरण का लॉकडाउन लगाया गया था। इस अवधि में संक्रमण की दर को नियंत्रित करने में सफलता नही मिली। जिस पर लॉकडाउन के दूसरे चरण के तहत इस अवधि को बढ़ा कर19 अप्रैल कर दिया गया था। इस अवधि के समाप्त होने के पूर्व ही लॉकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा कर दी गई है। जिसके अनुसार अब जिले में आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य सभी गतिविधियां 26 अप्रैल की सवेरे 6 बजे तक के लिए बंद रहेगी।