कोविड़ से संक्रमित पुलिस परिवार को जल्द मिलेगी सहायता, एसपी ने किया हेल्प डेस्क का शुभारंभ

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। संक्रमण काल के दौरान भी अपने कत्वर्य का पालन करने वालें पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिजनों को चिकित्सा सुविधा जल्द उपलब्ध कराने के लिए कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। इस हेल्प डेस्क का शुभारंभ एसपी प्रशांत ठाकुर ने आज पुलिस कंट्रोल रुम में किया। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से पुलिस परिवार के कोरोना संक्रमित जनों को चिकित्सकीय सुविधा जल्द उपलब्ध कराने में सहायता की जाएगी।
बता दें कि हाल ही में एक पुलिस जवान का विडियों वायरल हुआ था। जिसमें जवान ने अपने परिवार के सदस्य की कोरोना संक्रमण से मौत होने का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि किसी भी पुलिस अफसर ने उसे इस संकट की घड़ी में किसी भी प्रकार की सहायता उपलब्ध नहीं कराई, जिससे मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। पुलिस परिवार के सदस्यों को इस वैश्विक महामारी से बचाने में सहयोग प्रदान करने के लिए आईजी विवेकानंद सिंहा के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है। इस अवसर पर एएसपी सिटी संजय धु्रव, एएसपी रूलर प्रज्ञा मेश्राम, सीएसपी दुर्ग विवेक शुक्ला सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जारी किया गया व्हाट्सअप नंबर
कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से कोरोना की जांच कराने व रिपोर्ट उपलब्ध कराने में सहायता की जाएगी। इसके साथ ही संक्रमित पुलिस परिवार के सदस्य को मेडिसीन उपलब्ध कराना, होम आइसोलेशन या अस्पताल में भर्ती कराए जाने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा वैक्सीनेशन के लिए पात्र सदस्यों को शिविर के माध्यम से वैक्सीन लगाए जाने में भी सहायता दी जाएगी। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सहायता प्राप्त करने के लिए व्हाट्सअप नंबर 94792-42420 तथा 94792-42152 पर संपर्क किया जा सकता है।
पहले दिन ही दो मरीजों को मिली सहायता
कोविड हेल्प डेस्क की शुरुआत होने के साथ ही पुलिस परिवार के दो संक्रमित सदस्यों को सहयोग प्रदान किया गया। ऑक्सीजन की कमी होने पर अस्पताल में बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई।