100 करोड़ वसूली का टार्गेट, हाईकोर्ट ने दिए जांच के, गृहमंत्री देशमुख ने दिया इस्तीफा

मुंबई। भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर विवादों में चल रहे महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को अपना इस्तीफा पेश कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर अपना इस्तीफा शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो नैतिक दृष्टि के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह है कि वो इस्तीफा स्वीकार कर उन्हें पदमुक्त करें।
उनका इस्तीफा तब आया है जब सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को उन आरोपों में प्रारंभिक जांच प्रारंभ करने का आदेश दिया है।देशमुख पर मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को वसूली का टारगेट दिया था।

बता दें कि गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर परमबीर सिंह ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी। परमबीर के आरोपों के अनुसार देशमुख ने कई पुलिस अधिकारियों को हर माह 100 करोड़ रुपये की वसूली का निर्देश दे रखा था।