कोरोना : बेमेतरा में बरती जा रही गाइडलाइन पालन में कोताही, प्रशासन उदासीन

बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बेमेतरा जिला प्रशासन की उदासीनता सामने आ रही है। प्रशासन द्वारा जारी आदेश महज कागजों में सिमट कर रह गए हैं। इन आदेशों व कोरोना गाइडलाइन का पालन किए जाने के लिए प्रशासन द्वारा जमीनी स्तर पर कार्रवाई नहीं किए जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति घातक होती जा रही है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के मामले में छत्तीसगढ़ की स्थिति राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर नहीं है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं संक्रमण से मौतों की दरों में भी तेजी से उछाल आ रहा है। इसके बावजूद बेमेतरा जिला प्रशासन इसको लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। मॉस्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में सख्ती नहीं बरती जा रही है। जिससे खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियाँ उड़ रही है। ग्रामीण न तो मॉस्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है। प्रशासन मात्र निर्देश जारी करने की खानापूर्ति कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर रहा है।