बेमेतरा (छत्तीसगढ़) अजीत राजपूत। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी वैक्सीनेशन के प्रति बेमेतरा के नागरिकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। नागरिक स्व स्फूर्त होकर पंजीयन करा रहे हैं और निर्धारित सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं।
शनिवार को 4thNation की टीम ने बैसिक स्कूल के मैदान में गांधी भवन में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया। इस सेंटर में 100 लोगों का वैक्सीनेशन कराए जाने का लक्ष्य रखा गया था। इस मौके पर वैक्सीनेशन कराने आए नागरिकों ने कुछ इस प्रकार अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। देखें विडियो…
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोरोना वैक्सीनेशन की अनुमति प्रदान की है। जिसके चलते वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन कराने वालों में तेजी से इजाफा हुआ है। नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या बढ़ा दी गई है। जहां पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज पहुंचाई जा रही है।