कल गृह व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे ठगड़ाबांध ओवरब्रिज का लोकार्पण

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर के ठगड़ाबांध के समीप नवनिर्मित ओव्हर ब्रिज का लोकार्पण गृह व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज द्वारा कल सोमवार को किया जाएगा। पूर्व में इस ब्रिज का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों लोकार्पित किया जाना था, लेकिन उनकीं असम के विधानसभा चुनाव में व्यस्तता के कारण इस कार्यक्रम को परिवर्तित किया गया है।

बता दें कि दुर्ग-भिलाई को जोडऩे वाले उतई रेलवे क्रासिंग पर यह ओव्हर ब्रिज 42 करोड़ रुपए की लागत से बना है। ब्रिज पर सोमवार से आवागमन चालू हो जाने से नागरिकों को होने टे्रफिक के दबाव से मुक्ति मिलेगी। ब्रिज का लोकार्पण लोनिवि मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा शहर विधायक अरुण वोरा, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव व दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल की उपस्थिति में सोमवार शाम 7.30 बजे किया जाएगा।