शक्ति नगर में महाशिवरात्रि पर हुआ मंडई का आयोजन, भक्तों को किया गया प्रसादी वितरण

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। जय महादेव सेवा कल्याण समिति शक्ति नगर पटरी पार द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा भोलेनाथ की पुजा अर्चना एवं भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर शक्तिनगर शीतला मंदिर के पास मंडई मेला आकर्षण का केंद्र बना रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया एवं मेले का आनंद लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल के छोटे भाई संजय बघेल उपस्थित थे। अध्यक्षता वार्ड पार्षद देवनारायण चंद्राकर ने की तथा विशेष अतिथि के रुप में पार्षद अरुण सिंह के साथ पटरी पर मंडल के महामंत्री मनमोहन शर्मा, भाजनयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज शर्मा एवं शुभम शर्मा उपस्थित थे। समस्त उपस्थित अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा हिंदू धर्म संस्कृति को इन्हीं माध्यमों से हम आने वाली पीढ़ी तक पहुंचा सकते हैं आप सभी को कार्यक्रम की बधाई देते हुए नवरात्रि के पर्व की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम के आयोजन में समिति के रामेश्वर यादव, डोमन साहू, कैलाश देवांगन, महेंद्र सागरवंशी, सारणी साहू, सीता साहू, ललिता देवांगन, अजय साहू, डब्ल्यू कौशिक, राजू देशमुख, भोला यादव सहित मोहल्लेवासी उपस्थित थे।