दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नशीले पदार्थो के कारोबार के खिलाफ दुर्ग पुलिस द्वारा जारी अभियान को एक और सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस ने गंजपारा से गांजा विक्रय का अवैध कारोबार करने के आरोप में एक युवक को अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 986 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
बता दें कि एसपी प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में एएसपी रोहित झा व सीएसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में नशा के खिलाफ अभियान जिओ खुलकर प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत नशे से होने वालें दुष्प्रभावों से नागरिकों को जागरुक करने के साथ की नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। दुर्ग कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि गंजपारा के महेश्वरी किराना स्टोर्स के पास खंडहर में छुपा कर अवैध गांजा रखा हुआ है। इस गांजा को गंजपारा निवासी अमित देवदास (23 वर्ष) विक्रय के उद्देश्य से संग्रहित किया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर अमित को पुलिस ने गिरफ्त में लिया गया और उसकी निशानदेही पर एक किलो 986 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले का खुलासा करने में कोतवाली टीआई राजेश बागड़े के नेतृत्व में एसआई भूनेश्वर यादव, एएसआई देवदास भारती, कांस्टेबल खुर्रम बख्श, शौकत हयात की विशेष भूमिका रहीं।