दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नव युवक क्रीड़ा समिति असोगा के तत्वावधान में पाटन के समीप स्थित ग्राम असोगा में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 42 यूनिट रक्तदान किया गया। ग्राम के गुमान साहू एवं भवंर लाल देवांगन ने विशेष सहयोग कर शिविर को सफल बनाया।
रक्तदान करने वालों में प्रमुख रूप से अशोक साहू (जिला पंचायत उपाध्यक्ष), रमन टिकरिहा (सभापति जंप पाटन), अशोक रिंगवानी (ग्राम सरपंच), आयुष टिकरिहा, धनजय वर्मा, निर्मल जैन, टोमन साहू, हेमलाल साहू, गजेंद्र शारदा, शीतल देवांगन, डोमेन्द्र देवांगन, राजेंद्र साहू, प्रकाश साहू, गुलशन साहू, जीतेन्द्र धुरंधर, जित्तू, दिनेश कोसरे, राकेश सिन्हा, हिमांशु, मनीष, भूषण साहू, जसवंत, कुलेश्वर, यशवंत द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान व्यवस्था में सहयोग करने नवदृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक राज आढ़तिया अपनी मां पुष्पा बेन आढ़तिया के साथ असोगा पहुंचे थे। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का रक्तदान के प्रति जागरूक होना सुखद है। शिविर में दुर्ग जिला चिकित्सालय की आशा साहू, रुपेश, गिरजा सहित अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा। रक्तदान के लिए जिला चिकित्सालय में ब्लड वेन को सिविल सर्जन डॉ. पुनीत बालकिशोर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था।