रायपुर (छत्तीसगढ़)। सूरजपुर जिले के पहुंच व सुविधा विहीन गांव बैजनपाठ के ग्रामीणों से पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुलाकात की। यहां के ग्रामीण सुविधाओं के लिए नया गांव बसाने की मांग कर रहे हैं। मंत्री सिंहदेव ने उन्हें सरकार द्वारा जल्द ही सभी सुविधाओं को मुहैया कराए जाने का आश्वासन दिया। जिससे ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए।
बता दें कि सूरजपुर जिला अंतर्गत ओड़गी ब्लॉक के पहुंच विहीन गांव बैजनपाठ सहित अन्य गांव के लोग लंबे समय से मुलभुत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। इनके बीच प्रदेश के पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव हेलीकॉप्टर से बैजनपाठ पहुंचे थे। हेलीकॉप्टर से उतरने के साथ ही वे ग्रामीणों के बीच पहुंचे जो बड़ी संख्या में उनसे मिलने एकत्रित थे। ग्रामीणों ने उन्हें सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, आंगनबाडी, कन्या छात्रावास, स्वास्थ्य सहित अन्य परेशानियों से अवगत कराया और गांव में सुविधाओं के विस्तार की मांग की।
प्रदेश के पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव सुरजपुर जिले के ओड़गी विकासखण्ड के दूरस्थ पहाड़ी पर बसे गांव बैजनपाठ के साथ लूल्ह और तेलइपाठ के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी दिनचर्या और परेशानियों की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे कछवारी के जंगल में नया गांव बसाने की जिद छोड़ बैजनपाठ में ही रहें क्योंकि वहां विकास के काम कराना सम्भव नहीं है और हमारी सरकार आपके गांव में ही विकास कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव करीब दो घण्टे तक बैजनपाठ में रहे और ग्रामीणों की बातें सुनीं।
उन्होंने दो अलग अलग योजनाओं से सड़क की स्वीकृति होने व बारिश से पहले निर्माण पूरा होने का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके गाँवो तक विकास पहुंचेगा और समस्याएं खत्म होंगी। इस दौरान स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, डाॅ. आर.एस.सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
टीएस सिंह देव ने उनसे कहा कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले तथा सड़क, पानी, राशन सामग्री व अन्य जन आवश्यकताओं की पूर्ति हो, इसके लिए हम कटिबद्ध हैं। मुझे जानकारी मिली है कि आज तक कोई मंत्री यहां नहीं आया है, आज मैं आया हूँ और इस उम्मीद के साथ आया हूँ कि मेरे साथ विकास भी आएगा, आप सभी को आश्वस्त करता हूँ कि सड़क, बिजली, पानी सहित सभी आवश्यकताओं की पूर्ति होगी। उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि दो अलग अलग योजनाओं से सड़क व पूल पूलियों के निर्माण के लिए 60 लाख और 1 करोड़ 70 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। इनका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा और बारिश से पहले ये बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण सड़क है और सड़क बनने के बाद सभी विकास कार्य स्वतः ही होने लगेंगे। उन्होंने घर घर तक पानी पहुंचाने का आश्वासन देते हुए कहा कि अमृत जल मिशन योजना के तहत सबसे पहले यहीं काम कराया जाएगा।
उन्होंने कलेक्टर सूरजपुर से कहा कि राशन कार्ड, पेंशन व अन्य योजनाओं से छूटे लोगों का नाम प्राथमिकता से जोड़ें तथा इसके लिए कैम्प लगाएं ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होनें स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक रूपए में प्राप्त राशन कार्ड धारियों को सरकार पांच लाख तक कि चिकित्सा सुविधा मुहैया कराती हैं। उन्होनें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आर.एस.सिंह को हाट बाजार में लगातार डाॅक्टरों की डयुटी लगाकर मलेेरिया, बीपी, सुगर आदि स्वास्थ्य संबंधि अन्य जांच करने के निर्देश दिये। साथ ही दूरस्थ अंचलों में बनने वाले हेल्थ वेलनेष सेंटरों की सूची बनाकार जल्द भेजे ताकि इनका निर्माण जल्द कराया जा सके।