नहीं कराया अनुबंध, निगम ने बस स्टैंड और इंदिरा मार्केट पार्किंग ठेका किया निरस्त

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। निगम प्रशासन द्वारा पार्किंग स्टैंड ठेका के लिए निर्धारित अनुबंध राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर दो ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। निगम ने नया बस स्टैंड और इंदिरा मार्केट के पार्किंग स्टैंड ठेका को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही संबंधित ठेकेदारों द्वारा जमा की गई अमानत राशि को जब्त करते हुए, उन्हें ब्लेक लिस्टेड कर दिया गया है।
बता दें कि ठेकेदार बलराम निर्मलकर द्वारा इंदिरा मार्केट और प्रमोद महोबिया द्वारा नया बस स्टैंड स्थित पार्किंग ठेका निगम से हासिल किया गया था। इसके लिए उनके द्वारा अमानत राशि के रूप में 2.70 लाख  रुपए जमा किए गए थे। इसके अलावा ठेका के लिए निर्धारित अनुबंध राशि का 50 फीसदी उन्हें निगम कोष में जमा कराना था। इंदिरा मार्केट वाहन पार्किंग ठेकेदार बलराम निर्मलकर को पार्किंग शुल्क 7,03000 रू. की 50 फीसदी राशि जमा कर अनुबंध कराने 3 दिवस का समय दिया गया था । इसी प्रकार नया बस स्टैंड वाहन पार्किंग ठेकेदार प्रमोद महोबिया को पार्किंग शुल्क 7,45000 रू. की 50 फीसदी राशि जमा करना था। दोनों ठेकेदारों द्वारा यह राशि जमा नहीं कर अनुबंध नहीं कराए जाने के कारण निगम आयुक्त द्वारा दोनों पार्किंग स्थल का ठेका निरस्त कर उनके अमानत राशि को राज साफ कर लिया गया। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने बाजार विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी दोनों पार्किंग स्थल में लगाई गई है।

You cannot copy content of this page