दुर्ग (छत्तीसगढ़)। सुपेला के राधिका नगर स्थित एक तीन मंजिला बिल्डिंग के ऊपरी माले पर स्थित मेडिकल स्टोर में शनिवार की देर रात आग लग गई। आग की लपटें निकलती देख क्षेत्रवासियों ने डायल 112 पर फोन किया। इसके बाद नगर सेना की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
घटना शनिवार की रात करीब 11:30 बजे की है। राधिका नगर स्थित मेडिकल स्टोर में आग लगी। जिस समय मेडिकल में आग लगी, उस समय वहां के लोग दीपावली के चलते बाहर ही थे। मेडिकल से आग की धुंआ और आग की लपटे निकलती देख डायल 112 पर फोन किया। इस पर पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 में तैनात फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत राधिका नगर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने राहत कार्य शुरू किया, लेकिन ऊपरी मंजिल पर दुकान होने के कारण शटर खोलने में ही करीब एक घंटे का समय लग गया।शटर खोलने के बाद आग को बुझाया गया। इस दौरान दुकान में रखी दवाइयां, फ्रिज और अन्य सामान जल गए।
आग पर काबू पाने में अग्निशमन वाहन चालक/फायरमैन एफ प्रवीण बारा, शरद मेश्राम, महेंद्र चंदेल, फायरमैन
अशोक सिंह, मोहन राव, नागेश्वर , पराग, डाला राम साहू, योगेश्वर, राजू का विशेष योगदान रहा।