दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नवदृष्टि फाउंडेशन की पहल पर दो परिवारों ने समाज हित में देहदान की घोषणा की है। इसमें बांधा तालाब निवासी चंचल जैन ने अपने जन्मदिन पर देहदान की घोषणा की तो, उसके भाई राजेश मेहता ने भी बहन की जन्मदिन को यादगार बनाने देहदान की घोषणा की। दोनों ने अपनी वसीयत फाउंडेशन के राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, सत्येंद्र राजपूत, हरमन दुलई, दीपक बंसल,आकाश मसीह को सौंपा।
इसी तरह विद्युत नगर रजनीगंधा कॉलोनी निवासी पावर ग्रिड के सेवानिवृत्त कर्मचारी छकनलाल कुर्रे (60) ने भी पत्नी बिंदा बाई कुर्रे के साथ देहदान की घोषणा की। माता-पिता से प्रेरित होकर उनके पुत्र कोचिंग क्लास संचालक रोहित सिंह ने भी अपने देहदान की घोषणा की। इस दौरान फाउंडेशन के सदस्य दीपक बंसल ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद लोग सामाजिक कार्यों में लगातार एक्टिव हो रहें है व स्वत: देहदान व रक्तदान के लिए संपर्क कर रहे हैं, यह उत्साहजनक है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से कुछ समय से देहदान व नेत्रदान प्रक्रिया स्थगित रखी गई है। नई गाइडलाइन आते ही पुन: यह प्रक्रिया जल्द ही प्रारम्भ कर दी जाएगी।