नवंबर में लांच होगा PUB-G के विकल्प के तौर पर तैयार FAU-G गेम, गलवान घाटी मुठभेड़ होगा फस्ट लेवल

PUB-G के  विकल्प के तौर पर तैयार FAU-G गेम के लिए अब नवंबर तक इंतजार करना होगा। पहले कहा जा रहा था कि इस गेम को देश में अक्टूबर के अंत तक पेश किया जा सकता है, लेकिन अब यह इंतज़ार नवंबर महीने में खत्म होगा। फौजी गेम डेवलपर कंपनी NCore Games ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी। फौजी गेम के राजस्व का 20 प्रतिशत हिस्सा सरकार की फंड-बढ़ाने वाली पहल ‘भारत के वीर’ को दान किए जाने की बात कही गई है।

फौजी गेम का ऐलान भारत में सरकार ने PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite गेम पर बैन लगाए जाने के बाद किया गया था। FAU-G गेम को फेयरलेस और यूनाइटिड गार्ड्स के नाम से भी जाता जाता है, जिसका उद्देश्य देश में चीन विरोधी भावना और देशभक्ति को बढ़ावा देना है। इस गेम का फर्स्ट लेवल गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सेना क बीच होने वाली हल्की-फुल्की भिड़ंत होगी।
NCore Games द्वारा किए ट्वीट में उस टीज़र को भी पोस्ट किया गया है, जिसे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया था। एक मिनट के इस टीज़र में फौजी गेम का फर्स्ट लेवल कैसा होगा, देखने को मिला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सैनिक कैसे दुश्मनों से निहते लड़ रहे हैं।
NCore के को-फाउंडर विशाल गोंडल कहना था कि इस गेम पर पिछले कुछ महीनों से काम चल रहा था। इस गेम का उद्देश्य एक साल में 20 करोड़ यूज़र्स को साथ जोड़ना है।
अक्षय कुमार और गोंडल दोनों ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फौजी गेम को प्रमोट कर रहे हैं। गोंडल ने यह भी कहा था कि वह फौजी गेम के राजस्व का 20 प्रतिशत हिस्सा सरकार की फंड-बढ़ाने वाली पहल ‘भारत के वीर’ को दान करेंगे।