श्री लंगूरवीर मंदिर के नाम पर वार्ड के नामकरण पर मनाया उत्सव, सभापति ने की पूजा-अर्चना

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। आपापुरा वार्ड का नामकरण श्री लंगूरवीर मंदिर के नाम पर होने पर उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर निगम के सभापति राजेश यादव ने पूजा अर्चना उपरांत वार्ड का नया सील-मुहर व लेटरपैड वार्ड के पार्षद मदन जैन के सुपुर्द किया, वहीं पार्षद मदन जैन ने वार्ड का पुराना सील-मुहर व लेटरपैड भगवान श्री लंगूरवीर के चरणों में समर्पित किया। यह रस्म मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक त्रिपाठी के सानिध्य व मंदिर समिति के संरक्षक डॉ. गोविंद प्रसाद दीक्षित में हुआ।

वार्ड के नामकरण उपरांत भजन संध्या कार्यक्रम में विकास बाफना ने भजनों की प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर समिति के सदस्य मानव सोनकर ने बताया कि शहर का आपापुरा वार्ड 31 को अब श्री लंगूरवीर मंदिर वार्ड के नाम से जाना जाएगा। नामकरण की रस्म पूरी होने से श्री लंगूरवीर मंदिर समिति के सदस्यों केअलावा वार्डवासियों में खुशियों का माहौल है। सोनकर ने बताया कि आपापुरा वार्ड 31 को श्री लंगूरवीर मंदिर वार्ड का नया नाम दिलाने श्री लंगूरवीर मंदिर समिति पिछले डेढ़ वर्ष संघर्षरत थी। अवसर पर एमआईसी सदस्य मनदीप सिंह भाटिया, ऋषभ जैन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री राजेन्द्र साहू मंदिर के ट्रस्टी चिंताराम सोनकर, युवराज सार्वा, प्रभास त्रिपाठी, सूरज सोनकर, राहुल सोनकर, शिवम गुप्ता, प्रांजल त्रिपाठी, नरेन्द्र सोनकर, माधव सिन्हा, शुभा गुप्ता, विजय सोनी, संतोष राज पुरोहित, बिरदीचंद सोनी मौजूद रहे।