दुर्ग (छत्तीसगढ़)। तस्करी कर कत्लखाना ले जाए जा रहे 100 से ज्यादा गायों को छुड़ाए जाने के बाद भी तस्करों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज गौ-सेवक गुरुवार को मोर्चा लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। गौ-सेवकों से शहीद चौक से कलेक्टोरेट तक रैली निकाली और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई और छुड़ाए गए गायों के व्यवस्थापन की मांग की।
जिला मुख्यालय पहुंचे गौ-सेवकों ने बताया कि हिन्दू युवा मंच के ननकट्टी मंडल के कार्यकर्ताओं ने 22 सितंबर को 100 से ज्यादा गायों को तस्करों के चंगूल से छुड़ाया था। इसकी शिकायत जेवरा पुलिस में दर्ज कराई गई है। इसके बाद गायों को करंजा भिलाई के स्टेडियम में अस्थायी तौर पर रखा गया है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने स्थानीय लोगों को गायों की व्यवस्था का भरोसा दिलाया था, लेकिन इसके बाद कोई भी पहल नहीं किया गया। कलेक्टोरेट पहुंचे गौ-सेवकों ने तस्करी के मामले में ननकट्ठी और पथर्रा के कुछ लोगों के जुड़े होने की बात कहते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा छुड़ाए गए गायों के स्थायी व्यवस्थापन की भी मांग की है।